Code of Behaviour

"Discipline is the refining fire by which talent becomes ability."

  • Student Should be Properly dressed in school uniform.
  • If without information absence from school exceeds15 days, scholar's name may be struck off from the rolls.
  • Insufficient attendance i.e. less than 75% would not be acceptable.
  • Misbehavior or indecency with the teachers or among the peer group will not be beared.
  • Possession of expensive items or Jewellery or Mobile Phone or two & four wheelers by the scholar will not be allowed in the school premises.
  • School begins with the morning assembly and students must be on time for it and be present in the assembly hall.
  • Parents/Guardians should give a prior intimation to the school if scholar is likely to be absent for a longer duration.
  • Early Departure:- It is availed when there is an emergency at home or when a student gets sick in the school.
  • It is mandatory for a student to attend the school on days marked "compulsory attendance."
  • Five late arrivals will result in parents being called to the office of the Principal.
Other Rules of Conduct
  • School Diary is the true record of a student's academic performance and conduct. It must be maintained with utmost care.
  • Remarks once written in the diary can not be cancelled by anyone other than the Principal.
  • Students are required to address their teachers and all members of school staff with due respect and politeness. Arrogant and challenging behaviour with anyone is strictly forbidden. Outside of school also school students must behave in a gentlemanly manner
  • Smoking, Chewing Pan, Chewing gum, betel-nut or tobacco product etc is strictly forbidden.
  • Irregular attendance, habitual idleness, disobedience, bad conduct, stealing, drug abuse, any form of verbal or written obscenity liable to be injurious to other students, justifies dismissal from the school.
  • It is mandatory for all students to speak only in English in the school campus.
  • Any damage to school property must be made good by the student concerned and repetition of damage can cause expulsion from the school.
FOR PARENTS AND GUARDIANS
  • Parents retain their rights and duties in the education of their children, even though they delegate them in part of the school. The support and collaboration of parents in all cases is considered indispensable for the success of the work of education carried out by the school.
  • Periodic reports and the Report Card, will keep parents/guardians informed about the progress of their wards.
  • Admittance into the school premises is at the sole discretion of the school authorities, who reserve to themselves the right to refuse admission to anyone without assigning any reason whatsoever.
  • Exemplary behaviour is expected from students and parents in the school campus as well as outside the school campus
  • Though the school takes care of your children while they are in school, the school cannot be held responsible for any self inflicted or accidental mishap/injury, physical or otherwise, that may befall on your son/ward outside of the school campus.
  • Parents/Guardians threatening the school by various methods, by leveling malicious or false allegation or spreading rumours or giving false information which tends to bring into disrepute of the school or its employees or spreading panic among them might result in issuing of Transfer Certificate to their children from the school without taking written request from them to do so.

व्यावहारिक अनुशासन

"अनुशासन वह अग्नि है जिसमें तपकर प्रतिभा योग्यता बन जाती है । ’’

  • निर्धारित विद्यालय गणवेश पहनना अनिवार्य है ।
  • समय की पाबन्दी का विशेष ध्यान ।
  • कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है ।
  • अभद्र व्यवहार तथा अशिष्टता अस्वीकार्य है ।
  • मोबाईल फोन, मोटर वाहन, गहने एवं अन्य प्रकार की महंगी वस्तुयें लाना प्रतिबंधित है ।
  • विद्यालय सुबह प्रार्थना सभा से प्रारम्भ होता है । विद्यार्थी समय पर पहुंचकर उसमें अनिवार्य रूप से भाग लेगा ।
  • विद्यार्थी के दीर्घकालीन अवकाश हेतु अभिभावक को लिखित में सूचना देकर अनुमति लेनी होगी ।
  • बिना आधिकारिक स्वीकृति के 15 दिवस तक अवकाश पर रहने वाले विद्यार्थी का नाम पृथक कर दिया जायेगा ।
  • घर में अत्यावश्यक कार्य अथवा विद्यार्थी के बीमार होने पर ही उसे अभिभावक के साथ विद्यालय से जल्दी जाने की स्वीकृति मिलेगी ।
  • परीक्षा आदि निर्देशित आवश्यक उपस्थिति में विद्यालय आना अनिवार्य होगा ।
  • सत्र में पांच बार देरी से आने पर विद्यार्थी के माता-पिता को प्रधानाध्यापिका के पास व्यक्तिगत रूप से बुलाया जायेगा ।
अन्य व्यावहारिक नियम:-
  • विद्यालय डायरी में विद्यार्थी के शैक्षणिक प्रदर्शन, गृहकार्य, सूचना, व्यवहार आदि से सम्बन्धित जानकारी अंकित की जाती है । अतः इसका ध्यानपूर्वक नियमित अध्ययन करें ।
  • डायरी में अंकित की गयी टिप्पणी प्रधानाध्यापिका के अतिरिक्त किसी के द्वारा निरस्त नहीं की जा सकेगी ।
  • विद्यार्थी विद्यालय में एवं परिसर के बाहर भी सभी के साथ आदर एवं सम्मानपूर्ण व्यवहार करेगा । उसका उग्रतापूर्ण व्यवहार अवांछनीय है तथा ऐसा किये जाने पर उसका नाम विद्यालय से पृथक कर दिया जायेगा ।
  • विद्यार्थी द्वारा तम्बाकू, धूम्रपान, सुपारी, गुटखा, पान आदि का सेवन दृढ़ता से निषेध है ।
  • अनियमित उपस्थिति, आदतन निष्क्रियता, निर्देशों की अवहेलना, दुर्व्यवहार, चोरी, अश्लीलता, मारपीट आदि के दोषी विद्यार्थी को तत्काल प्रभाव से विद्यालय से बर्खास्त कर दिया जायेगा ।
  • विद्यालय की सम्पत्ति के नुकसान की भरपायी विद्यार्थी द्वारा करवायी जायेगी तथा इसकी पुनरावृत्ति होने पर उसका नाम विद्यालय से पृथक कर दिया जायेगा ।
अभिभावकों हेतु:-
  • विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन हेतु अभिभावकों का सहयोग एवं समन्वय अति आवश्यक है ।
  • रिपोर्ट कार्ड, डायरी एवं अन्य माध्यमों से दी गयी सूचनाओं का अभिभावक गहनता से अध्ययन करेंगे तथा उस पर अपनी टिप्पणी भी करेंगे ।
  • अध्यापिका अभिभावक संवाद प्रत्येक माह के अन्तिम कार्यदिवस पर विद्यार्थी की प्रगति पर विचार विमर्श करने हेतु आयोजित होता है जिसमें अभिभावकों की उपस्थिति अनिवार्य है ।
  • विद्यालय परिसर में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश विद्यालय प्रबंधन के विवेक पर निर्भर है ।
  • विद्यार्थी के अभिभावकों से सभी स्थानों पर आदर्श व्यवहार अपेक्षित है । अभिभावक द्वारा दुर्व्यवहार, विद्यालय की प्रतिष्ठा को ठेस पंहुचाना, मिथ्या भ्रामक प्रचार एवं अनुचित व्यवहार सर्वथा अस्वीकार्य है जिसके परिणामस्वरूप बिना किसी लिखित आवेदन के विद्यार्थी का नाम पृथक कर दिया जायेगा ।
  • विद्यालय विद्यार्थी की पूरी देखभाल करता है तथा आवश्यकतानुसार चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध करवाता है लेकिन विद्यार्थी के साथ घटने वाली किसी भी दुर्घटना के लिये विद्यालय को जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकेगा ।