The Objectives

  • To create an environment conducive to the integrated development of mind and body, heart and soul.
  • To foster the traditional Indian ideals and values, culture and spirituality, while inculcating a global outlook.
  • To provide conceptual mastery of the curriculum, imbibing creativity, imagination and analytical thinking process.
  • To inculcate social and community awareness so that the students grow up to compassionate, responsible and patriotic citizens.
  • To encourage students to acquire self-knowledge and venture on the path of self-realization.

उद्देश्य

  • विद्यार्थियों के शरीर, मस्तिष्क, हृदय एवं आत्मा के सर्वांगीण विकास हेतु वातावरण का निर्माण करना ।
  • परम्परागत भारतीय संस्कृति, सिद्धांत, मूल्यों तथा आध्यात्मिकता में वैश्विक परिदृश्य का समावेश करते हुये आगे बढाना ।
  • गहन दक्षता के साथ पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाना तथा विद्यार्थियों की सोच में सृजनात्मकता, देशभक्ति, कल्पनाशीलता एवं विश्लेषणात्मकता का विकास करना ।
  • विद्यार्थियों में सामाजिक एवं सामुदायिक चेतना का विकास कर उन्हें करूणाशील तथा जिम्मेवार नागरिक बनाना ।
  • विद्यार्थियों को स्वरूचि, स्वज्ञान एवं स्वानुभूति के पथ पर चलने के लिये उत्साहवर्द्धन करना ।