Academics & Evaluation

"Education is not preparation for life but life itself" Our curriculum is carefully planned to meet the needs of all the students. Most of all, the curriculum challenges children to apply their theoretical knowledge to create new concrete knowledge. We take pride in our strong academic area.

 

Meeting Day:-

Parents teacher meeting will be held on last working day of every month. Presence of parents is must in this meeting to exchange their views and take glimpse of the development of their children.

Half Day:-

last working day of every month will be half schooling day for all scholars.

Private Tuition:-

The school forbids all private tuitions. A pupil should be able to progress in his/her work as a result of good teaching in school.

Free Classes:-

Free remedial classes will be conducted in school daily ,immediately after completion of the school timings. Selection of the students for these classes will be sole discretion of the school administration

Staff Tuition:-

Private tutions are not to be undertaken by the school teachers. A student who takes tuition from school teachers may be dismissed from the school and same may be done in case of teachers.

Assessment and Promotion
  • Promotion at the end of the session will be based on attendance, continuous assessment in every subject and overall candidate record.
  • There is no arrangement for "re-examination" or "Promotion on Trial"
  • In all questions of promotion or failure the Principal's decision will be taken as final.

पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन

शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं अपितु जीवन भी है ’’हमारा पाठ्यक्रम विद्यार्थियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु सावधानीपूर्वक निर्धारित किया गया है । हमारा पाठ्यक्रम विद्यार्थी को अपने सैद्धान्तिक ज्ञान के आधार पर नया समग्र ज्ञान प्राप्त करने की प्रेरणा देता है । हमें शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी प्रभावी उपस्थिति पर गर्व है ।

  
संवाद दिवस: -
  • प्रत्येक माह के अन्तिम कार्य दिवस को शिक्षक अभिभावक संवाद में सभी अभिभावकों की भागीदारी अनिवार्य है ।
  • प्रत्येक माह के अन्तिम कार्य दिवस को अर्द्धावकाश पश्चात् विद्यार्थियों के लिये अवकाश रहेगा ।
निजी/व्यक्तिगत अध्यापन: -
  • विद्यालय सभी प्रकार के व्यक्तिगत अध्यापन(Tusion) को निषेध करता है । विद्यार्थी को विद्यालय की अच्छी पढाई तथा अपनी मेहनत के आधार पर अपने कार्य में उन्नति करने के योग्य होना चाहिये ।
  • विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं निजी अध्यापन से होने वाले आर्थिक शोषण से अभिभावकों को बचाने हेतु विद्यालय में नियमित नि:शुल्क कक्षाओं का संचालन विद्यालय समय समाप्ति के तुरन्त बाद किया जाता है । इन कक्षाओं के लिये विद्यार्थी का चयन विद्यालय प्रबन्धन द्वारा अभिभावक की सहमति से किया जायेगा ।
विद्यालय अध्यापकगण से अध्यापन: -
  • विद्यालय अध्यापकों द्वारा विद्यालय के विदृाार्थियों सहित किसी भी विद्यार्थी को व्यक्तिगत अध्यापन नहीं करवाया जायेगा । ऐसा करने वाले विद्यार्थी एवं अध्यापक दोनों को विद्यालय से निष्कासित कर दिया जायेगा ।
प्रगति पत्र एवं समुन्नति: -
  • नि:शुल्क उपचारात्मक कक्षाओं का स्कूल का समय पूरा होने के तुरंत बाद, दैनिक स्कूल में आयोजन किया जाएगा। इन कक्षाओं के लिए छात्रों का चयन स्कूल प्रशासन के विवेकाधिकार से किया जाएगा।
  • पुनः परीक्षा एवं प्रायोगिक समुन्नति का प्रावधान नहीं है । समुन्नति अथवा असफलता से सम्बन्धित सभी मामलों में प्रधानाध्यापिका का निर्णय अन्तिम होगा ।