Infrastructure

School building

Shri Gandhi Bal Niketan has 60,000sq ft land area and 75,000sq ft. of covered area.The school has got separate buildings for primary and secondary sections, sprawling lawns and large sports field. The school has its well established and ultra modernized administration and accounts department along with the fully competent HR strength which are continuously dedicated towards betterment of children.

Bal niketan is a school with a distinct ambiance , vibrates with depth, stability and progress in all manifestations. Its unique structure captivates the first time visitors. For Bal niketan family within it is like one big home where belongingness and dedication catches on. Bal niketan feels privileged in offering quality education to students and is equipped with most strong infrastructure.

Laboratories

Computer Laboratory

Computers are where future lies. The need of the hour is to give the 'Go for Computers' movement on impetus and groom the younger generation for the opportunities waiting to be grabbed. The school has a well equipped computer lab with multimedia systems to provide IT training to the students.

Science Laboratory

Life sciences is the branch that kindles inquisitive, observational, creative,imaginative faculties of the child's mind. To make children's life at school , a happy experiance away from the curricular burden learning of the subjects through the practicals enhances the above mentioned endeavors of life. Based on the Education Board's norms our school has a well - equipped science lab

Facilities

Bal niketan is the first school to establish 3 Ro water purifier and chilling plants with capacity of 500 liters per hour of each plant, through which purified and cold water is supplied via more than 100 taps and automatic power generator has been installed for providing the facility of uninterrupted power supply to the whole school campus.



Justice Dr. BP Saraf Sports Complex

Looking to achievements of the school players Dr. Ashok Saraf has developed an ultra modern sports complex with international facilities in memory of his father Justice Dr BP Saraf. The students have the opportunity to play a range of sports and games. The students are encouraged to participate at various levels like schools, states, national in different games and sports events where our students have given tremendous performance and secured many laurels. The school has got the latest table tennis tables and badminton court where students are trained under the able guidance of professional coaches.






Playground

The students have the opportunity to play a range of sports and games. The students are encouraged to participate at various levels like schools, states, national in different games and sports events where our students have given tremendous performance and secured many laurels. The school has got the latest table tennis table and students are trained under the able guidance of professional coaches.





Arts And Crafts

“India is a potentially rich country with a variety of rich national resources, our greatest asset should be the creative talents of our young people.”

Every student is trained at dance , music and art and craft to set their creative minds ablaze.




Music

The school offers both contemporary and traditional music. It has a well developed instrumental music room , where the students are trained to play all sorts of musical instruments.

आधारिक संरचना

विद्यालय भवन

श्री गांधी बाल निकेतन के पास 60 हजार वर्ग फीट भूमि एवं 75 हजार वर्ग फीट आच्छादित क्षेत्र वाला विशाल भवन है। विद्यालय में प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के संचालन हेतु पृथक-पृथक भवन, हरा-भरा लॉन एवं विशाल खेल मैदान उपलब्ध है। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु पूर्ण रूप से दक्ष एवं निरन्तर समर्पित कर्मियों के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित प्रशासनिक एवं लेखा विभाग भी है।
बाल निकेतन ने आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु किये गये सृजनात्मक कार्यों एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में निरन्तरता के चलते अपनी विशिष्ट पहचान को बरकरार रखा है। अपनी विभिन्न उल्लेखनीय विशेषताओं के चलते बाल निकेतन का विद्यालय भवन अपने आप में अनूठा है। बाल निकेतन के सभी सदस्यों के लिए यह विशाल परिसर एक ऐसा घर है, जहां की प्रत्येक वस्तु के प्रति उनका लगाव एवं समर्पण विद्यालय को निरन्तर श्रेष्ठता की और ले जा रहा है। श्रेष्ठतम संसाधनों एवं नवाचारों के साथ विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करना बाल निकेतन का प्रमुख ध्येय है।


प्रयोगशालाओं 
कम्प्यूटर प्रयोगशाला

आधुनिक युग में कम्प्यूटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। नई पीढ़ी को भविष्य निर्माण हेतु कम्प्यूटर विज्ञान का समुचित ज्ञान उपलब्ध करवाकर भविष्य की चुनौतियों को अवसर में बदलने हेतु प्रशिक्षित करना वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग है। इस मांग की पूर्ति हेतु विद्यालय में विशाल एवं अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब उपलब्ध है।









विज्ञान प्रयोगशाला

जीवन विज्ञान के माध्यम से ही विद्यार्थियों में सृजनशीलता, रचनात्मकता, कल्पनाशीलता आदि का विकास संभव है। विद्यालय समय में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु अपनी श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ विज्ञान प्रयोगशाला विद्यालय में उपलब्ध है।










सुविधाएं

विद्यालय में शुद्ध पेयजल हेतु 500 लीटर प्रति घण्टा की क्षमता वाले तीन आर.ओ. प्लांट स्थापित किये गये हैं। जिनसे ठण्डा-गर्म तथा परिष्कृत पेयजल एक सौ से भी अधिक नलों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। विद्यालय भवन में निरन्तर विद्युत आपूर्ति हेतु विशाल ध्वनि रहित ‘पॉवर जनरेटर’ भी स्थापित है।

न्यायमूर्ति डॉ बीपी सराफ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

स्कूल के खिलाड़ियों की उपलब्धियों की तलाश में डॉ अशोक सराफ ने अपने पिता न्यायमूर्ति डॉ बीपी सराफ की याद में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ एक अल्ट्रा आधुनिक खेल परिसर विकसित किया है। छात्रों को खेल और खेल की एक श्रृंखला खेलने का अवसर है। छात्रों को स्कूलों, राज्यों, विभिन्न खेलों और खेल आयोजनों में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न स्तरों पर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जहां हमारे छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और कई लॉरल्स सुरक्षित किए हैं। स्कूल में नवीनतम टेबल टेनिस टेबल और बैडमिंटन कोर्ट है जहां छात्रों को पेशेवर कोच के सक्षम मार्गदर्शन के तहत प्रशिक्षित किया जाता है। 



खेल का मैदान

शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए विद्यालय में खेल गतिविधियां सत्रपर्यन्त संचालित रहती है । विद्यालय परिसर में विभिन्न खेलों हेतु खेल मैदान एवं खेल सुविधायें उपलब्ध हैं । जहां प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के निर्देशन में विद्यार्थी खेल गतिविधियों में भाग लेते हैं । 



कला और शिल्प

विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी सबसे बड़ी सम्पति हमारे विद्यार्थी वर्ग की रचनात्मक प्रतिभा है। प्रत्येक विद्यार्थी को सुयोग्य प्रशिक्षकों की देखरेख में उसकी रूचि अनुसार कला, शिल्प, नृत्य एवं संगीत की विविध विधाओं में दक्ष बनाया जाता है।






संगीत

विद्यालय में परम्परागत एवं आधुनिक दोनों तरह के संगीत का प्रशिक्षण सुयोग्य प्रशिक्षक द्वारा दिया जाता है। विद्यालय के समृद्ध संगीत कक्ष में विद्यार्थियों को सभी प्रकार के वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण दिया जाता है।