The Vision

The true purpose of education is not mere mastery on academics, but imbibing traditional values, one's own culture and spirituality, empowering the child to choose good over bad in every thought and action. It is also imperative that the child realises his innate talent to the full potential

Our motto is to impart quality education which goes beyond academics and extra-curricular activities to meet those objectives.

दृष्टिकोण

शिक्षा का उद्देश्य संस्थागत दक्षता के साथ साथ परम्परागत मूल्यों को ग्रहण करना भी है जिससे विकसित होने वाली संस्कृति एवं विचारशीलता बच्चों को सही गलत का चुनाव करने की क्षमता देती हैं। शिक्षा बच्चे को अपनी सहज क्षमता एवं आत्मविश्वास को सम्पूर्ण योग्यता के साथ अनुभव भी करवाती है। 1959 में अपने स्थापना काल से ही हम शैक्षणिक तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों की सीमाओं से आगे जाकर उपर्युक्त दृष्टिकोण को साकार करने के अपने ध्येय को सफलतापूर्वक हासिल कर रहे हैं ।